पहलवान योगेश्वर दत्त ने विपक्ष पर साधा निशाना बोले- अध्यादेशों पर किसानो को बहकाया जा रहा है

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 05:22 PM (IST)

गोहाना(सुनील): सरकार दवारा लगाए गए तीन अध्यादेशों का जहां किसान व आढ़ती विरोध कर रहे है वहीं गोहाना में अंतरराष्ट्रीय पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा बीजेपी सरकार हमेशा किसानो के साथ खड़ी है और आगे भी किसानो के साथ खड़ी रहेगी ।किसान इस अध्यादेश को अच्छे से पड़े विपक्ष इस अध्यादेश को लेकर देश के किसानों को बहकाने का काम कर रही है। तीन अध्यादेश के लागू होने के किसानो की एमएसपी खत्म नहीं होगा। किसान अपनी फसलों को जहां चाहे वहां और अपनी मन मर्जी के दाम पर बेच सकता है।

अंतरराष्ट्रीय पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने बरोदा में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के उमीदवार की जीत का दावा करते हुए कहा बरोदा में बीजेपी के उम्मीदवार की बड़े मार्जन के साथ जीत होगी और बरोदा हलके में पहली बार कमल का फूल खिलेगा। बरोदा हलके की जनता भी अबकी बार सरकार के साथ जाना चाहती है। दत्त ने कहा आज देश उनके नेत्र्तव में विश्व शक्ति बने जा रहा है वो इसी तरहे देश आगे भी उनके नेत्र्तव में उन्नति करता रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static