UPDATE : 4 लाख 24 हजार क्यूसिक पर पहुंचा यमुना का जलस्तर, हरियाणा-दिल्ली पर बाढ़ का खतरा(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 01:26 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित अोबरॉय): राजधानी और उससे सटे इलाकों में हुई झमाझम बारिश से जहां दिल्ली के कई इलाकों में जल भराव का संकट खड़ा हो गया है। वहीं, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज से 1.36 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि शुक्रवार को यह मात्रा 83,241 क्यूसेक रही। साथ ही उन्होंने बताया कि पहाड़ों में भारी बारिश के कारण हथिनीकुंड में पानी का स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया। वहीं शनिवार को  हथनीकुंड बराज का जलस्तर 3 लाख 11 हजार क्यूसिक प्रति सैकिंड के हिसाब से नापा गया। जो अब बढ़कर 4 लाख 24 हजार क्यूसिक तक पहुंच चुका है। अगर लगातार पानी की रफ्तार इसी तरह बढञती रही तो कुछ घंटों के भीतर ये पानी दिल्ली की सरहदों पर दस्तक दे सकता है। वहीं सुरक्षा में मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि शिवालिक पहाड़ी बेलट पर पिछले 72 घंटो से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते यमुनानदी लबालब भरकर चल रही हैं।
PunjabKesari
पानी की क्षमता ज्यादा होने के चलते छोटी नदियां पानी का दबाव सहन नही कर सकती थी, जिसके चलते हथनीकुंड बराज से सभी नहरों का पानी बंद कर दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static