यमुनानगर: स्कूल बस पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 12:31 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर के साडोरा, दोसड़का मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया जहां स्कूल बस पर एक पेड़ गिर गया। जिसके चलते बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस में 2 बच्चे और चालक व परिचालक थे, जिन्हें मामूली चोटें आई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यमुनानगर के साडोरा, दोसड़का मार्ग पर पहले भी कई इस तरह के हादसे हो चुके हैं। जब पेड़ सड़कों पर गिर जाते हैं और वाहन से टकरा कर लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। अभी हालांकि ना तो कोई आंधी तूफान था और ना ही बारिश थी। लेकिन 100 फुट लंबा पेड़ इस मार्ग से गुजर रही स्कूल की बस पर गिर गया। यह पेड़ बस के पिछले हिस्से पर गिरा, जबकि अगले हिस्से में 2 स्कूली बच्चे, बस चालक, परिचालक थे जो बाल-बाल बच गए।

PunjabKesari

वहीं घटना के बाद काफी समय तक इस मार्ग पर जाम लगा रहा। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पेड़ को कई हिस्सों में काटकर अलग किया और सड़क मार्ग से हटा कर जाम खुलवाया। वन अधिकारी सूरजभान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को हटा कर रास्ता खुलवा दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static