मंत्री नायब सैनी लोगों को दे रहे 'पद्मावत' न देखने की सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 05:14 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित अोबरॉय): सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावत को लेकर पूरे देश में रिलीज करने अौर राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं। वहीं हरियाणा के मंत्री फिल्म को बिना देखे ही इसका बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। फिल्म देखने जाने वालों को सुरक्षा देने की बजाय फिल्म न देखने की बात कर रहे हैं। हरियाणा के रोजगार, श्रम व खनन मंत्री नायब सैनी का कहना है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं लेकिन हम जनता से भी अपील करते हैं कि वे कानून व्यवस्था का ध्यान रखे। 

नायब सैनी ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि फिल्म के अंदर कुछ ऐसा हो जिसको नहीं देखना चाहिए लेकिन जिसमें हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है उसका बहिष्कार करना चाहिए। 

फिल्म को लेकर देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हरियाणा के मंत्री भी कानून व्यवस्था बनाने का बजाय बिना फिल्म देखे उसका बहिष्कार करने की सलाह दे रहे हैं जोकि उचित नहीं है। हालांकि इस फिल्म को सुप्रीम कोर्ट की अौर से मंजूरी मिल चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static