यमुनानगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 07:28 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): साढौरा की पुलिस ने 4 हजार 600 नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। ताकी मामले का खुलासा हो सके।
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक एक बाइक पर डेहा बस्ती साढौरा के पास नकली नोटों को चलाने की कोशिश में हैं। इस सूचना पर एसएचओ धर्मपाल सिंह ने एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान टीम ने उन्हें मौके पर पहुंच गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूबी सिंह उर्फ रवि पुत्र अजमेर सिंह और राकेश पुत्र सतपाल के रूप में हुई है। आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से पांच-पांच सौ के और दो सौ-सौ के नोट बरामद हुए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)