सड़क हादसे में यमुनानगर के पूर्व सरपंच की मौत, मेडिकल कॉलेज जा रहा था दवा लेने
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 12:41 PM (IST)

अंबाला : अंबाला जिले में यमुनानगर के पूर्व सरपंच की सड़क हादसे में मौत हो गई। पूर्व सरपंच दवा लेने के लिए मुलाना मेडिकल कॉलेज जा रहा था। अचानक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। यह हादसा सढ़ौरा-दोसड़का रोड पर गांव बिंजलपुर के पास हुआ।
सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक
इंद्र सिंह ने बताया कि वह दादा वासदेव सिंह के पीछे-पीछे बाइक पर चल रहा था। जैसे ही उसके दादा सढौरा-दोसड़का रोड से होते हुए गांव बिंजलपुर के पास पहुंचे। यहां सड़क पर रॉन्ग पार्किंग में खड़े ट्राला में बाइक जा टकराई। टक्कर लगते ही वासदेव सिंह नीचे सड़क पर गिर गए। वह राहगीरों की मदद से उसके दादा को बाइक पर बीच में बैठा मुलाना मेडिकल कॉलेज ले गया। यहां उसके दादा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इंद्र सिंह ने बताया कि वासदेव के बड़े बेटे तरसेम सिंह की भी छह साल पहले सड़क हादसे में मौत हुई थी। पुलिस ने इंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)