यमुनानगर: चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 11:21 PM (IST)
यमुनानगर(सुमित): शहर के हाइवे पर चलती काब में अचानक आग लग गई,जिससे वह धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कार में सवार लोग सुरक्षित बच गए।
बता दें कि यमुनानगर से अंबाला की तरफ एक कार जा रही थी। जैसे ही वह मिल्क माजरा में टोल के नजदीक पहुंची तो कार के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। इस दौरान सवार कार से नीचे उतर कर बोनट खोलने तो उसमें से लपटें उठने लगी। इस दौरान वहां मौजूद लोग आग पर काबू करने की कोशिश, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए और कार जल गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)