अंबाला में अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, कार्रवाई के दौरान लोगों ने किया विरोध
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 08:25 PM (IST)

अंबाला(अमन): नगर परिषद अवैध अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहा है। अंबाला छावनी के न्यू शास्त्री कॉलोनी में पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। लोगों ने घरों के आगे शेड और मंदिर को भी हटाया गया। इस दौरान लोगों का विरोध देखने को भी मिला। वहीं लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है।
इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए नगर परिषद के सेक्रेटरी ने बताया कि अंबाला छावनी के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि अतिक्रमण न करें। अन्यथा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। सेक्रेटरी ने बताया कि लोगों ने सड़क तक कब्ज़ा किया हुआ है। लोगों ने सड़क पर बाथरूम और शेड लगाए हुए है, उसे भी हटाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)