दो एकड़ पंचायती जमीन पर चला पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण करवाया गया खाली, ग्रामीणों में दिखा रोष

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 04:07 PM (IST)

महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): शहर के गांव डेरोली जाट में दो एकड़ पंचायती जमीन पर गांव के सरपंच और प्रशासन की मौजूदगी में पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा मौके पर पुलिस बल भी उपस्थित रहे। वहीं गांव की सरपंच ममता ढिल्लों ने बताया कि दो एकड़ जमीन को खाली करवाने से पहले सभी को एक महीने पहले नोटिस दिया गया था। जिसमें कुछ ने तो नोटिस मिलते ही जगह को खाली कर दिया था, लेकिन कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा किया था। जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाकर जमीन को खाली करवाया गया है। 

 

वहीं गांव के कुछ लोगों ने इस कार्रवाई को अच्छा बताया,लेकिन उन्होंने पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ था। उन्होंने यह आरोप लगाया कि गांव के आगे जो जमीन है। उस पर लोगों ने कब्जा किया था, उसे पहले खाली करवाना चाहिए था,लेकिन प्रशासन ने गांव के पीछे की दो एकड़ जमीन को खाली करवाया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की सहायता से पंचायत जमीन की दो एकड़ में झोपड़ पट्टियों को हटाया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह पंचायती जमीन पर गांव के विकास कार्यों के लिए उपयोग में ली जाएगी। इसके अलावा गांव में कहीं भी अतिक्रमण होगा उसको भी हटाया जाएगा। 

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static