रेवाड़ी में आज फिर चलेगा पीला पंजा, बाधा डालने वालों पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 10:46 AM (IST)

रेवाड़ी:  जिले में रेजांगला पार्क की 20 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए शनिवार को भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चलेगा। अभी तक 4 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त हुई है।  एचएसवीपी के ईओ विजय राठी और जेई गौरव ने बताया कि शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जमीन पर बनाए गए पक्के मकान और दुकानों को तोड़ा गया। इस दौरान बाबूलाल, नरेन्द्र यादव, राजेन्द्र, सतबीर, रमेश, सतीश, हेमंत व दीपेश सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करने पहुंच गए। 

काफी महिलाओं के साथ अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई में बाधा डाली। मॉडल टाउन पुलिस ने एचएसवीपी के अधिकारियों की शिकायत पर 8 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147,149,186,188 केस दर्ज कर लिया है। गौर रहे कि डीसी के आदेश पर एचएसवीपी की टीम ने शुक्रवार से कई बुल्डोजर के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को भी पूरे दिन यह तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static