बृज भूषण VS पहलवानों के मुद्दे पर योगेश्वर ने बोलने से किया मना, कहा- जल्द कुश्ती संघ का चुनाव होने की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 04:41 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): पूर्व ओलंपियन व कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त आज गोहाना में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दत्त पत्रकारों से भी रुबरू हुए। जिसमें उन्होंने कई सवालों की जवाब दिए तो कई किनारा कर लिया। दरअसल पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण और इंटरनेशनल पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर फिर से शुरू हो गया है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर छींटाकंसी कर रहे हैं। वहीं मामले में पूर्व ओलंपिक मेडल विजेता कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त ने इन दोनों पक्षों  में चल रहे बयान पर कुछ भी नहीं कहने की बात की। योगेश्वर दत्त ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में कोर्ट में केस चल रहा है। कोर्ट के फैसले के बाद ही इस पर कुछ बोलना उचित होगा।

PunjabKesari

वहीं बजरंग और साक्षी मलिक के द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर भी कुछ नहीं कहने की बात की है। वहीं भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव जल्द होने की बात को लेकर योगेश्वर दत्त ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव समय पर नहीं होने से उसे सस्पेंड किया गया है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल कम होता है। कुश्ती संघ के जल्द ही चुनाव होने की उम्मीद है।

इस दौरान योगेश्वर के सियासी भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या वह इस बार भाजपा के टिकट पर बरोदा से चुनाव मैदान में होंगे। इस पर उन्होंने कहा कि बरोदा विधान से दो बार चुनाव लड़ चुका हूं। जहां से भी पार्टी  टिकट देगी उसी अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा। वहीं पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि  राजस्थान, मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static