Hansi News: युवक-युवती ने उठाया खौफनाक कदम, नहीं हुई पहचान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 02:55 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक-युवती ने रामायण रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस को जब घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। 

जीआरपी की प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़के की उम्र करीब 26 वर्ष है और लड़की की उम्र करीब 23 साल है। रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को कोई वाहन भी नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि दोनों आसपास के ही इलाके ही हैं। फिलहाल हांसी पुलिस और जीआरपी मिलकर जांच कर रहे हैं।

दोनों शवों की नहीं हुई पहचान 

जांच अधिकारी के अनुसार अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है और उनके बीच के संबंध की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस दोनों के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। परिवार के सदस्यों के मिलने के बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static