लड़की भगाने की रंजिश में खूनी खेल: युवक की बेरहमी से हत्या, पिता के भी काटे हाथ
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 04:23 PM (IST)
भिवानी : भिवानी जिले के गांव बापोड़ा में बीती रात को पड़ोस के ही दर्जन भर से अधिक लोगों ने घर में घुसकर युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। खून से लथपथ युवक को आरोपियों ने काफी दूर तक घसीटा और उसके पिता के हाथ काट डाले। जिसके बाद दोनों को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई पहुंचने से पहले ही युवक दम तोड़ चुका था जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गांव बापोड़ा निवासी 50 वर्षीय गोपीराम का छोटा बेटा लाला करीब एक महीने पहले ही पड़ोस की एक लड़की को भगा ले गया था और उससे प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके बाद से ही दोनों गांव से बाहर रह रहे हैं। लड़की पक्ष के लोगों ने इसी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर रात गोपीराम के घर के दरवाजे तोड़ डाले और हथियारों से लैस लोगों ने परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। गोपीराम के दोनों हाथ भी काट दिए वहीं उसके बड़े बेटे 30 वर्षीय सोमबीर पर भी हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसे घर से घसीटते हुए पीछे गली तक ले जाया गया। जहां रात को ही उसे अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी भाग गए। गंभीर हालत में बाप बेटे को परिजन नागरिक अस्पताल भिवानी लेकर पहुंचे, जहां से दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सोमबीर ने पीजीआई पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया जबकि पिता गोपीराम का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)