Crime News: रोहतक में युवक की बेरहमी से हत्या, बीड़ी को लेकर हुआ था विवाद
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 09:28 AM (IST)
रोहतक : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां रोहतक जिले में बीड़ी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक युवक राजेश साहनी बिहार का रहने वाला था, जिसे तीन भाईयों सहित छह युवकों ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने युवक के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और अधमरा कर मौके से भाग गए। राहगीरों ने उसे पीजीआई (PGI) में भर्ती करवाया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
बीड़ी को लेकर हुई थी कहासुनी
मृतक भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई राजेश कच्चा बेरी रोड पर दुकान से बीड़ी लाने गया था। बीड़ी की दुकान के पास काम करने वाले चंदन के साथ बीड़ी को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी ने उसके भाई से बीड़ी मांगी और बीड़ी नहीं देने पर झगड़ा करने लगा। साथ ही राजेश के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया।
अधमरा कर मौके से फरार हुए आरोपी
आरोपी चंदन ने अपने दो भाईयों साजन व राजन के अलावा कई अन्य लोगों को मौके पर बुलाया। आरोपियों ने उसके भाई राजेश के सिर, कान, मुंह व अन्य शरीर पर चोट मारी। राजेश को अधमरा कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल राजेश को इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)