रोहतक में युवक की बेहरमी से हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, मृतक की जेब से मिला ये सामान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:36 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के गांव खरावड़ में हनुमान मंदिर के पास रोहतक बाईपास पर झाड़ियां में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी तेजधार हथियार व चोट मार कर बेरहमी से हत्या की गई है। घटना की सूचना पर IMT थाना पुलिस व FSL की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खरावड़ गांव के सरपंच दीपक मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर हम इस जगह चेकिंग करने आते हैं, क्योंकि यहां सेल्फी के चक्कर में युवक आते रहते हैं। आज जब पुल के नीचे देखा तो नीचे झाड़ियों में कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। नीचे आकर देखा तो एक शव पड़ा हुआ था। सरपंच ने बताया कि शव की हालत देखकर बेहरमी से हत्या जैसा प्रतित हो रहा था। मैनें तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

PunjabKesari

वहीं IMT थाना पर प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक की उम्र करीब 35 साल है। लेकिन अभी तक मृतक की युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक की जेब से एक स्कूटी की चाबी व कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। मौके पर FSL टीम बुलाकर जांच की गई है। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static