ससुराल वालों से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान, सास, ससुर व पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 10:39 AM (IST)

सिरसा: ससुराल जनों से परेशान होकर एक युवसास, ससुर व पत्नी के खिलाफ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक पिछले दो माह से न्यू हाउसिंग बोर्ड में किराये के मकान में रहा रहा था। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सास, ससुर व पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बाडोपट्टी निवासी राजेेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा बेटा 24 वर्षीय विक्की मेहनत मजदूरी का काम करता था। विक्की की शादी करीब चार वर्ष पूर्व सिरसा के शक्ति नगर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। विक्की के एक पुत्र व पुत्री है। राजेंद्र ने बताया कि विक्की पिछले करीब दो महीने से सिरसा आया हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुत्रवधू जबरदस्ती विक्की को सिरसा लेकर आई हुई थी तथा अपने माता-पिता के साथ मिलकर उसकी पिटाई करते व यहीं रहने के लिए मजबूर करते थे।