बड़े भाई से मामूली कहासुनी को लेकर नहर में कूदा युवक, 9 भाई-बहनों में सबसे छोटा है सुंदर

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 06:30 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले की असंध रोड स्थित दिल्ली पैरलर नहर में युवक कूद गया। बताया जा रहा है कि युवक की उसके भाई के साथ काम पर न जाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात पर वह नहर में कूद गया। बड़े भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मामराज ने बताया कि वह मूल रुप से गांव पुमडाली जिला बिजनौर यूपी का रहने वाला है। उसका छोटा भाई सुंदर शनि मंदिर जाटल रोड के पास नहाने गया था जोकि वापस नहीं लौटा। उसको नहर में काफी जगहों पर तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके हाथ पर S.J और ऊँ लिखा हुआ है। युवक के बड़े भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई पास ही फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है। जोकि पिछले कई दिनों से फैक्ट्री नहीं जा रहा था। वह बीमार होने की बात कहता है। जिसके चलते मामराज ने उसे वापस गांव चले जाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में मामूली कहासुनी भी हो गई। इसी बात से आहत होकर वह नहर की तरफ दौड़ पड़ा। देखते-देखते ही वह नहर में कूद गया। मृतक सुंदर नौ भाई-बहनों में सबसे छोटा है। बाकी आठों भाई-बहन शादीशुदा है, सुंदर अविवाहित है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static