युवक की गोली मारकर हत्या, शव खेतों में फैंक आरोपी हुए फरार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 09:33 AM (IST)

रोहतक: रोहतक-गोहाना रोड पर स्थित खिड़वाली गांव में 3 बाइक सवार बदमाशों द्वारा युवक कि गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया। हमलावर शव को खिड़वाली के खेतों में फैंक कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जानकारी मुताबिक गांव सांघी के निवासी हरिओम (36) का शव खिड़वाली में गौशाला से सांघी जाने वाली सड़क पर हरिकिशन मास्टर के घर के सामने खेतों में पड़ा मिला।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि आरंभिक जांच में सामने आया कि बाइक सवार हमलावर गोली मारने के बाद सांघी की तरफ फरार हुए हैं। हत्यारों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पी.जी.आई. भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों का जल्द सुराग लगा लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static