युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में उठाया खौफनाक कदम, मौत
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 01:04 PM (IST)

बहादुरगढ़ (स.ह.) : एच.एस.आई.आई.डी.सी. सैक्टर-16 स्थित एक कम्पनी में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया। इसमें उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर संबंधित एरिया चौकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई अमल में लाई। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश मूल निवासी सचिन जो कि यहां एक कम्पनी में बने कमरे में अपने पिता के साथ रह रहा था शनिवार की रात उसके पिता कम्पनी के हॉल में सो गए जबकि वह कमरे में जाकर लेट गया।
सुबह जब उसके पिता उसे जगाने के लिए आए तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने इसके बारे में पुलिस को अवगत कराया। बताया गया गया है कि सचिन गत 1 नवम्बर को अपने पिता के पास काम की तलाश में आया था मगर उसे परमानैंट कोई कार्य न मिलने के कारण वह परेशान चल रहा था शायद इसी के चलते उसने यह कदम उठाया हो।
मृतक सचिन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। सचिन से छोटी उसकी बहन है जो शादीशुदा है। इस संबंध में जांच अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि फिलहाल घटना को इत्तेफाक मानते हुए कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में क्या कुछ सामने आता है उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।