लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार युवक ने की आत्महत्या, मानसिक रुप से चल रहा था परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 03:59 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के सिवाह गांव में 28 साल के युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके पीछे की वजह मानसिक रूप से परेशानी बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम पानीपत के सामान्य अस्पताल में करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पानीपत के सिवाह गांव में उस वक्त लोग सन्न रह गए जब गांव के ही युवक सुरेंद्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की मानें तो सुरेंद्र पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी वजह से सुरेंद्र घर से लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर अपने खेत में बने कमरे पर पहुंचा और वहां खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल लाया गया। युवक सुरेंद्र को घर वाले काफी समझाने की कोशिश भी कर रहे थे। लेकिन सुरेंद्र मानसिक रूप से इतना परेशान हो चुका था कि उसने यह आत्मघाती कदम उठाया और खुद की जान ले ली।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janamashtmi 2022: गाय के घी से दीपक जलाकर करें इस स्तोत्र का पाठ

जन्माष्टमी के व्रत से मिलता है एकादशी का फल, इस दिन भूलकर भी ना करें ये गलती

Janmashtami vrat: जानें, कब रखें जन्माष्टमी का व्रत 18 या 19 अगस्त ?

J&K: गुलाम नबी आजाद ने इस वजह से दिया अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई