करंट लगने से युवक की मौत, केबल ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था मृतक
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 04:39 PM (IST)

रेवाड़ी: जिले के एक परिवार में उस समय मातम पसर गया जब परिवार वालों को पता लगा कि उनके घर के एक सदस्य की करंट लगने के कारण मौत हो गई है। दरअसल, मृतक केबल को ठीक करने के लिए पोल चढ़ा था लेकिन तभी हाईवोल्टेज तारों में आने के कारण उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक अंकित जिसकी उम्र 18 साल थी वह रेवाड़ी के गांव बैरियावास का रहने वाला था औऱ केबल ऑपरेटर के पास नौकरी करता था। केबल खराब होने की शिकायत मिलने पर वह अपने ही गांव बैरियावास में बिजली के पोल पर चढ़ा था। लेकिन उसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)