सड़क पर खड़े ट्राले से टकराया बाइक सवार, गंभीर चोटों के चलते गई जान

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 05:21 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): झज्जर जिले के सबडिवीजन बेरी के दुजाना मार्ग पर एक बाइक सवार सड़क पर खड़े ट्राले से जा टकराया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में घटना की सूचना राहगीरों द्वारा बेरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।

मृतक की पहचान बेरी के गांव चिमनी निवासी 26 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में बेरी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static