जींद में खेत में पानी देने के लिए युवक राजबाहा में डूबा, पांव फिसलने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 01:39 PM (IST)

जींद: हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव बूढ़ा खेड़ा लाठर में बुधवार रात को खेत में पानी देने के लिए गए युवक की राजबाहा में डूबने से मौत हो गई। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। गांव बूढ़ा खेड़ा लाठर निवासी अनुज ने बताया कि उसका चचेरा भाई 20 वर्षीय साहिल बुधवार रात को खेत में पानी देने के लिए गया था।

खेत में पानी देते समय उसका पांव फिसल गया और वह राजबाहा में गिर गया। साहिल को तैरना नहीं आता था, इस कारण वह राजबाहा में डूब गया। साहिल को राजबाहा से बाहर निकाल सिविल अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और बिसरा जांच के लिए मधुबन लैब में भेजा गया है। अनुज ने बताया कि साहिल परिवार का इकलौता चिराग था। वह अपने पीछे चार बहनों, माता-पिता को छोड़ गया। साहिल की मौत से परिवार सदमे में है और बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static