नाबालिगा को भगा ले जाने वाला किसान आंदोलन में शामिल युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 08:10 AM (IST)

सोनीपत : कुंडली थाना पुलिस ने कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल पंजाब के अमृतसर निवासी युवक साहिल उर्फ कर्ण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जोकि एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी किसान आंदोलन में शामिल होकर 24 जून को कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को लेकर पंजाब फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने लड़की को तो बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने रविवार को मैडीकल करवाने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)