अंबाला में ईंट-पत्थर से हमला कर युवक की हत्या, बदमाशों ने रंजिशन रास्ता रोक उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 11:31 AM (IST)

अंबाला: अंबाला के तेपला में देर रात 23 वर्षीय युवक की पत्थर मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव समलेहड़ी वासी गुरमीत उर्फ़ काका के रूप में हुई है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश का मामला बताया गया है। घटना की सूचना मिलते साहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल हालत में पुलिस ने काका को इलाज के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव समलेहड़ी वासी गुरमीत उर्फ़ काका अपने कुछ साथियों सहित गॉव तेपला में आया हुआ था। जहां पुरानी रंजिश को लेकर उसका गांव के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई! जिसके चलते गुरमीत उर्फ़ काका के सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर घायल हो गया। लोगों ने लड़ाई झगड़े की सूचना साहा थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्थर लगने से गंभीर घायल गुरमीत उर्फ़ काका को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचे गांव के सरपंच ने बताया कि समलेहड़ी निवासी 23 वर्षीय युवक काका गांव तेपला में किसी काम से गया था, जहां तेपला के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश के चलते उसका झगड़ा हो गया और झगड़े में जमकर पत्थर बाजी की गई। पत्थर लगने से गुरमीत उर्फ़ काका गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना गांव के किसी ने युवक ने साहा थाना पुलिस को दी। पुलिस घायल काका को लेकर अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में उपचार के दौरान काका की मौत की खबर सुनकर उसके गांव के लोग इकट्ठा हो गएऔर अस्पताल में हड़कंप मच गया, जैसे ही मृतक की मां को सूचना मिली और वह ज़ब अस्पताल पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया! जहां उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद थाना साहा के SHO ने जानकारी देते बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव तेपला में झगड़ा हुआ है व पत्थरबाजी होने से एक युवक गंभीर घायल हो गया है। अस्पताल में डाक्टरों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है! मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।