Rewari में हेरोइन बेचता युवक काबू, गुरुग्राम का रहने वाला है आरोपी
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 11:01 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के गांव चिल्हड़ बस स्टेंड के पास से युवक को हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से 3.14 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि एचएसएनसीबी रेवाड़ी यूनिट के इंचार्ज एसआई बलवंत सिंह बीती रात काकोड़िया बस स्टेंड पर टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गुरुग्राम जिले के गांव खलीलपुर निवासी ब्रिजेश चिल्हड़ बस स्टैंड के पास एक दुकान के बाहर खड़ा होकर स्मैक बेच रहा है।सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिसकर्मी संदिग्ध युवक की तरफ बढ़े तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)