कैथल में युवक की गोली मारकर हत्या, नहीं हुई पहचान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 09:21 AM (IST)

कैथल : कैथल जिले के फरल गांव में घोड़ा पुली के पास अज्ञात युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना को दो बाइक सवारों ने अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
वहीं एसएचओ शिव कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी झगड़े के होने का अंदेशा है। प्रारंभिक जांच में मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इसको लेकर जांच शुरू की गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)