जिस देश में युवा आत्म निर्भरता की राह पकड़ता है वह देश महाशक्ति बनता है- धर्मेंद्र तंवर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 08:54 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो) : जिस देश के युवा आत्म निर्भरता की राह पकड़ लेते हैं, वह देश महाशक्ति की रात पर आगे बढ़ता चला जाता है। अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने में रानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा देश का बच्चा-बच्चा जानता है। देश की आजादी में महिलाओं के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह बात भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र तंवर ने कही। वे आज सोहना के निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनसीसी द्वारा आयोजित स्त्री शक्ति दिवस (रानी लक्ष्मीबाई जयंती) पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थी अपने क्षेत्र, जिले, राज्य और विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की इसमें अहम भूमिका है। छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है। ज्योतिबा राव फुले जैसी महान विभूतियाें ने देश की आजादी और उत्थान में जो सहयोग दिया। वह हमेशा देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
इस अवसर पर एबीवीपी के जिला संयोजक अमन लेखराज, प्रांत कार्यसमिति सदस्य श्रुति सिंह, कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नरेंद्र ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज के एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।