भाई दे रहा था भाई की परीक्षा, फ्लाइंग टीम ने धर पकड़ा(video)

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 01:32 PM (IST)

होडल(हरिअोम): हरियाणा में शुरू हुई वार्षिक परीक्षा में जमकर नकल हो रही है। जो शिक्षा विभाग के सारे दावों को पलीता लगा रही है। वहीं हथीन परीक्षा केंद्र पर फ्लाइंग दस्ते ने फर्जी परीक्षा देने के आरोप में दोनों आरोपियों को पकड़ कोर्ट में पेश किया। 

उल्लेखनीय है कि अल्लिका निवासी विजय अौर अजय दो जुड़वां भाई है अौर दोनों की शक्ल एक जैसी है। वहीं विजय का 12वीं का अंग्रेजी का पेपर था। दोनों की शक्ल एक जैसी होने के चलते विजय के बदले अजय को पेपर में बिठा दिया गया था। जब प्लाईंग दस्ते ने जांच की तो पता चला कि विजय अौर अजय दोनों सगे भाई हैं। दोनों की एक सी शक्ल होने को कारण अजय विजय का पेपर दे रहा है। फ्लाईंट दस्ते ने सारा खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। 
PunjabKesari
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420 व 419 आई पीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static