युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग, बुरी तरह से झुलसा, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 04:58 PM (IST)

गोहाना(सुनील): शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना निकल कर सामने आई है,जहां युवक पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जिसके बाद युवक जलने लगे और आरोपी मौके से फरार हो गया। इस दौरान आस-पास लोगों ने उस पर कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन वह बुरी तरह से झुलस चुका था। उसे खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि घायल युवक की माँ व बेटे ने बताया गुलशन आज सुबहे अपने घर से दूध लेने के लिए एकेला गया था। कुछ देर बाद घर से बाहर से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। वहां जाकर देखा गया तो चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। उस पर कंबल डाला गया, लेकिन तब तक वो पीछे से बुरी तरह से झुलस चूका था। तुरंत उसे उपचार के लिए मेडिकल लेकर गए जहा से उसे खानपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि आग लगाने के बारे में पता नहीं चला है। उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है। पीड़ित ऑटो चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह आरोपी की पहचान भी नहीं कर पाया है। मामले की जांच कर रहे गोहाना सिटी थाना के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

आज मनाया जाएगा चहुंओर ज्ञान फैलाने वाले उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जी का प्रकाशोत्सव