2 हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, छात्राएं बोली-आसान था पेपर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 11:46 AM (IST)

हिसार(ब्यूरो): कॉलेजों में सोमवार को बी.एससी., बी.कॉम, बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम वोकेशनल व बी.ए. फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित करवाई गई। परीक्षा के लिए जिले के कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई। विद्याॢथयों ने कहा कि परीक्षा आसान थी। गवर्नमैंट कॉलेज की छात्रा वैशाली, पिंकी, रोहिणी, पूजा, पूनम, प्रथा आदि ने बताया कि सिलैब्स से ही सभी प्रश्न आए हुए थे।

परीक्षा नकल रहित हो रही है। सोमवार को बी.एस.सी. की मैथ व ज्यूलॉजी की। बी. कॉम की एक्सचैंज मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमैंट। बी.ए. ऑनर्स की इंगलिश, जियोग्राफी, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, पंजाबी, संस्कृत, राजनैतिक विज्ञान, ङ्क्षहदी की परीक्षा आयोजित करवाई गई। 

आज ये होगी परीक्षा
आज बी.ए. व बी.ए. ऑनर्स की इंगलिश तथा बी.कॉम के फाइनैशियल मार्कीट विषय का पेपर होगा। मंगलवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static