हांसी रैली के जरिए एक तीर से 2 निशाने साधने का प्रयास करेंगे अभय चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 10:52 AM (IST)

हिसार(संजय अरोड़ा): मौसम के बदले मिजाज के साथ कड़ाके की ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, वहीं इस भीषण सर्द मौसम में हरियाणा का सियासी माहौल ठीक इसके विपरीत पूरी गर्माहट पैदा किए हुए हैं। सत्ताधारी भाजपा का मंगलवार से शुरू हुआ विशेष अभियान 2 मार्च तक लगातार चलेगा। कांग्रेस भी पूरी सक्रियता से चुनावी मोड में नजर आएगी। इन सबके बीच प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल इनैलो में हुए विभाजन के बाद पार्टी के स्टार प्रचारक एवं हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला की जन अधिकार रथ यात्रा तेजी पकड़ेगी और वह नए वर्ष में 17 फरवरी को 4 माह के अंतराल में प्रदेश में दूसरी बार राज्य स्तरीय रैली करते हुए अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे।

खास बात ये है कि अपने भतीजे सांसद दुष्यंत चौटाला को इनैलो से बाहर किए जाने के बाद अभय सिंह चौटाला अपनी यह रैली उन्हीं के संसदीय क्षेत्र हिसार के अंतर्गत आने वाले हांसी में करने जा रहे हैं। पहले यह रैली धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में किए जाने का इरादा था मगर बाद में यह रैली कुरुक्षेत्र की बजाय हांसी में करने का फैसला लिया गया।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि अब राजनीति के मंझे खिलाड़ी बन चुके अभय सिंह चौटाला हांसी में रैली करके एक तीर से दो निशाने साधने का प्रयास करेंगे। हांसी में अच्छी खासी भीड़ जुटाकर एक तरफ अभय सिंह चौटाला अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला को उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में उन्हें ललकारते हुए जींद रैली का जवाब देने का प्रयास करेंगे तो वहीं स्व. भजन लाल परिवार के गृह जिले में रैली के जरिए कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई को भी उन्हीं के घर में घेरने का प्रयास करेंगे।

इन क्षेत्रों में जाएगी यात्रा 1 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र से शुरू हुई जन अधिकार यात्रा अब तक 21 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुकी है और अब यह यात्रा 26 दिसम्बर को खरखौदा, 27 दिसम्बर को दादरी और 30 दिसम्बर को कलायत विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी। नए वर्ष में यह यात्रा 3 जनवरी को फिर से शुरू होगी और इस दिन असंध, 4 को जींद, 5 को नारनौंद, 6 को हांसी, 7 को बवानीखेड़ा, 10 जनवरी को महम, 11 को किलोई सांपला व 12 जनवरी को बहादुरगढ़ पहुंचेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static