पहला अंतर्राष्‍ट्रीय हवाईअड्डा हिसार में बनेगा: खट्टर

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2016 - 11:37 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य का पहला अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा हिसार में बनाने की घोषणा की।

खट्टर ने महम के खेल स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय न्याय रैैली को संबोधित करते हुए जींद जिले के किला जफरगढ़ गांव से रोहतक जिले के खेरड़ी मोड़ तकवाया महम 32 करोड़ रुपए की लागत से नई सड़कों के निर्माण, महम में महिला महाविद्यालय, महम चौबीसी के ऐतिहसिक चबूतरे का पर्यटन विभाग के माध्यम से सौंदर्यीकरण करने की घोषणा भी की।

 

न्याय रैली का आयोजन गत विधानसभा चुनाव में महम से भाजपा प्रत्याशी रहे शमशेर सिंह खरकड़ा ने किया था। रैली में राज्य के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री रामविलास शर्मा भी मौजूद थे।

 

उन्होंने महम के विकास के लिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं करते हुए हलके में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए निदाना-भराण-खरखड़ा-बलभा से सीसरखास ड्रेन को मिताथल ड्रेन से जोड़ने तथा सिंचाई के लिए करसौला माइनर को चांग तक ले जाने के लिए सर्वेक्षण कराने के भी आदेश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static