स्कूल अपग्रेड न होने पर लड़कियों ने लिया ये बड़ा फैसला (Watch Pics)

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 12:53 PM (IST)

हिसार (दिनेश भारती): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए नित नए स्कुल लेकर आ रहे है। वहीं, दूसरी तरफ हिसार के एक गांव सीसवाला में तकरीबन 20 लड़कियों ने स्कूल छोड़ दिया और घर बैठ गई।

 

हैरानी की बात तो ये है कि इस स्कूल का निर्माण तकरीबन 62 साल पहले हुआ था। लड़कियों का कहना है कि गांवों से कोई साधन और संसाधन नहीं, इसलिए उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है।

 

प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 तारीख तक उनकी कोई सुनवाई नहीं होती तो वे स्कूल के आगे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगीं। उन्होंने कहा कि लड़कियां हर साल उच्च शिक्षा से महरूम हो जाती है और अपने घर बैठने को मजबूर है। 

 

लड़कियों का कहना है कि प्रधानमंत्री उनके लिए न जाने क्या कर रहे है, लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा। कपड़े से लेकर किताबें सब दी जाती है, लेकिन जब शिक्षा ही पूरी नहीं होगी तो वे इसका क्या करेंगी। उन्होंने कहा कि गांव के आस-पास एक-दो स्कूल ह वहां साइंस स्ट्रीम नहीं ऐसे में लड़कियां अपने घरों में बैठने को मजबूर है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static