धनखड़ बीमा कम्पनियों के फायदे के लिए कर रहे पदयात्रा : दुष्यंत

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 01:49 PM (IST)

हिसार: सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सत्ता में आने से पूर्व स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग को लेकर पदयात्रा करने वाले प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ अब बीमा कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए पद यात्रा कर रहे हैं। किसानों को फायदा पहुंचाने की बजाय बीमा कम्पनियों को हजारों करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री कम्पनियों के ब्रांड एम्बैसेडर तक बन गए हैं।

 

वे आज गांव स्याहड़वा में किसानों से रू-ब-रू हो रहे थे। इनैलो सांसद ने कहा कि सत्ता में आते ही स्थिति अब बिल्कुल विपरीत हो गई है, प्रदेश के किसानों द्वारा फसल का बीमा करवाने से बीमा कम्पनियों को एक बार में हजारों करोड़ रुपए का प्रीमियम मिलेगा परन्तु यदि पूरे गांव की फसल खराब हुई तो ही किसानों को मुआवजा मिलेगा। 

 

दुष्यंत ने कहा कि यदि सरकार वास्तव में ही किसानों का भला चाहती है तो फसल का बीमा सरकार वहन करे और बीमा के मुआवजे के लिए पूरे गांव को यूनिट न मान कर हर किसान को माना जाए।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static