खेतों में दुर्लभ जाति का वन्य प्राणी मिला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 09:18 PM (IST)

नारनौंद,(श्यामसुंदर) : खाण्डाखेड़ी में कुछ किसानों ने गांव के खेतों में दुर्लभ जाति का वन्य प्राणी देखा। इसे देखने के लिए लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। मण्डलीय वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी रामकुमार जांगड़ा ने टीम को भेजकर प्राणी को पकड़वाया। 

टीम के सदस्यों ने बताया कि यह एक दुर्लभ जाति का प्राणी है जो चूहें, सांप व अन्य मृत जीवों को अपना आहार बनाते हैं। यह प्रजाति पहले काफी होती थी, परन्तु शिकार करने व सहवास की कमी के कारण यह प्राणी लुप्त होता जा रहा है। इसका उपचार करवाकर इसे हिसार के डियर पार्क में छोड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static