जींद के इतिहास पर आधारित कॉफी टेबल बुक का सोलंकी ने किया विमोचन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2016 - 01:07 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने राज्य के जींद जिले के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों पर लिखी गई कॉफी टेबल बुक..जींद ब्लोइंग वाटर फॉरगेटिंग हिस्ट्री..का विमोचन किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित थे। पुस्तक की रचना आईएएस अधिकारी अजीत बालाजी जोशी और गौरी पराशर जोशी ने की है।
कॉफी टेबल बुक में जींद जिले में विद्यमान प्राचीन एवं पौराणिक का वर्णन जिनका जिक्र पुराणों में भी मौजूद है। इसमें जींद से संबंधित पौराणिक, ऐतिहासिक, हड़प्पाकालीन, महा भारतकालीन, रियासतों के बारे में अनेक जानकारियां हैं। इस अवसर पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आर.के.खुल्लर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।