मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पंजीकरण को लेकर किसानों को किया प्रेरित

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 12:01 PM (IST)

उचाना मंडी (मित्तल): मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पंजीकरण ऑनलाइन करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करने के लिए रविवार को भी मार्कीट कमेटी विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीमें विभिन्न गांवों में पहुंची। यहां पर किसानों को अपनी फसल का पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। टीमें के साथ कम्प्यूटर आप्रेटर भी साथ में किसानों की फसलों का ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे है।

किसानों में अपनी फसल का पंजीकरण करवाने के लिए रुचि दिखाई दे रही है। कसुहन में किसानों को जानकारी देते हुए मार्कीट कमेटी सचिव जोङ्क्षगद्र पैंसिया ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के किसानों को कई फायदे हैं। किसानों को मिलने वाली खाद पर सबसिडी उनके खाते में सीधे आएंगे, फसलों के उचित दाम किसानों को मिलेंगे। बीते सरसों की फसल के उन किसानों को 4200 रुपए प्रति किं्वटल मिले जिन्होंने अपना पंजीकरण मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ था। ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे अपनी फसलों को पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसानों को इसके के लिए 10 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी सरकार दे रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static