कैप्टन पवन कुमार के अंतिम संस्कार के लिए सेना ने हरियाणा के लोगों से की अपील
punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2016 - 11:27 AM (IST)

जम्मू/जींद: सेना ने आज हरियाणा के लोगों से अपील की कि राज्य के सपूत कैप्टन पवन कुमार को अंतिम विदाई देने में सहयोग करें। 23 वर्षीय कैप्टन कुमार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। हरियाणा वर्तमान में जाट आरक्षण आंदोलन से प्रभावित है। जींद से पवन कुमार एलीट पैरा यूनिट में अधिकारी थे। आज पंपोर कस्बे में एक सरकारी इमारत में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले एलीट पैरा यूनिट के दो सैन्यकर्मियों में एक कुमार थे।
उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेना की हरियाणा के लोगों से अपील है कि माटी के इस बहादुर लाल की अंतिम विदाई को वह अपना पूरा समर्थन दें।’’ अधिकारी कुमार पहले भी आतंक-रोधी कई अभियानों में घायल होने के बावजूद कई अन्य अभियानों में स्वेच्छा से भाग लेते थे। वह एक प्रेरणादायी नेतृत्वकर्त्ता थे। अधिकारी के शव को हवाई मार्ग से जींद ले जाया जाएगा क्योंकि अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर जाट आंदोलनरत हैं और उन्होंने सड़क यातायात को बाधित किया हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को उनके गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद पवन अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में शनिवार शाम को आतंकी हमला हुआ।