ठेके पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी से 2 पिस्टल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 12:59 PM (IST)

कैथल  (सुखविंद्र): गांव कुराड़ में ठेका शराब पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मैग्जीन युक्त अवैध 7.65 एम.एम. पिस्टल व 315 बोर पिस्तौल सहित 2 अवैध पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस तथा स्विफ्ट गाड़ी बरामद कर ली गई। सोमवार को आरोपी अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

पुलिस पी.आर.ओ. ने बताया कि गांव कुराड़ ठेका पर लेन-देन का काम देख रहे इसी गांवनिवासी असन कुमार के बयान पर दर्ज अनुसार 3 अगस्त की शाम ठेका के नजदीक मौजूद उसके चाचा पवन कुमार की एक स्काॢपयो गाड़ी में सवार होकर आए युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। पवन कुमार ठेका शराब पर बतौर सेल्समैन कार्यरत था।

शाम के समय सेल्समैन द्वारा ठेका पर आए उक्त व्यक्तियों द्वारा बगैर पैसे दिए 2 बोतल अंग्रेजी देने से मना कर दिया, जिस कारण उनमें मामूली कहासुनी हो गई थी। पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज द्वारा मामले की जांच सी.आई.ए.-2 प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सत्यवान के सुपुर्द की गई थी। जिन्होंने उपरोक्त मामले में आरोपी हैप्पी उर्फ कांशी निवासी अलेवा जिला जींद को गिरफ्तार कर आरोपी का 13 सितम्बर को न्यायालय से 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया था।

आरोपी की निशानदेही पर अलेवा से वारदात में प्रयुक्त मैग्जीन युक्त अवैध 7.65 एम.एम. पिस्टल व 315 बोर पिस्तौल सहित 2 अवैध पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस तथा स्विफ्ट गाड़ी बरामद कर ली गई। बता दें कि उपरोक्त मामले में आरोपी विकास व रवि दोनों निवासी अलेवा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 2 अन्य की तलाश की जा रही है। 16 सितम्बर को आरोपी न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static