अवैध शराब सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 02:13 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): अवैध शराब खुर्दों व तस्करों से पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 289 बोतल ठेका शराब देसी, 24 बोतल ठेका शराब अंग्रेजी व 48 बोतल बीयर तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त एक कार व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। नशे पर अंकुश लगाने के लिए एस.पी. वसीम अकरम के निर्देशानुसार चौकी क्योडक प्रभारी ए.एस.आई. रामबीर सिंह की टीम द्वारा सांय के समय जसवंती मोड क्योड़क पर नाकाबंदी की हुई थी।

नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी को एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा कार चालक को रुकने का इशारा करने पर आरोपी कार को मौके पर छोड़कर भाग गया। संदिग्ध कार की जब नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के अंदर 20 पेटी अवैध ठेका शराब देसी, 24 बोतल ठेका शराब अंग्रेजी व 48 बोतल बीयर बरामद हुई। पुलिस द्वारा बरामद शराब व तस्करी में प्रयुक्त कार को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश की जा रही है। दूसरे मामले में थाना चीका के हैडकांस्टेबल भान सिंह की टीम द्वारा पीडल निवासी यादविन्द्र सिंह के कब्जा से 17 बोतल ठेका शराब देसी व शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा आरोपी दलबीर निवासी पीडल के कब्जा से 12 बोतल ठेका शराब देसी बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना चीका के अंतर्गत चौकी हरनौली प्रभारी जयपाल सिंह की टीम द्वारा आरोपी बलदेव निवासी ईरागढ़ (पंजाब) के कब्जा से 12 ठेका शराब देसी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य मामले में थाना गुहला के हैडकांस्टेबल शिवकुमार की टीम द्वारा आरोपी प्रीतम निवासी खरकां रोड गुहला के खुर्दा से 8 बोतल ठेका शराब देसी बरामद कर आरोपी को काबू कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static