कॉमेडियन कीकू की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस और सरकार की जमकर हुई किरकरी
punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2016 - 01:24 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : कॉमेडियन कीकू शारदा उर्फ पलक हरियाणा पुलिस द्वारा रिहा करने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए। कीकू ने कहा कि वे कॉमेडी कर लोगों को हंसाते है, लेकिन सबसे बड़ी कॉमेडी तो उनके साथ हरियाणा पुलिस ने की है। पूरे घटनाक्रम पर अगर नजर डाली जाए तो पुलिस की कार्रवाई पर सवाल ही खड़े होते हैं कि आखिर पुलिस को इतनी फुर्ती से कार्रवाई क्यों करनी पड़ी। हरियाणा में आए दिन मर्डर और चोरी जैसी घटनाओं होती रहती हैं लेकिन तब तो पुलिस का रवैया इतना फुर्तिला नहीं नजर आता फिर इस मामले में क्यों।
वहीं कीकू का कहना है कि उनके साथ जो हुआ वह अब बयां नहीं कर सकते, इस घटनाक्रम को तो वे शो में प्ले करेंगे। हरियाणा पुलिस से उन्हें शो के लिए काफी कुछ मसाला मिला है। कीकू कई शो में पुलिस का रोल भी निभा चुके हैं। कीकू ने बताया कि असली व नकली पुलिस में फर्क भी उन्हें पता चल गया है। साथ ही कीकू ने कहा कि उन्हें कैथल पुलिस का व्यवहार काफी पसंद आया।
कीकू ने कहा कि सुबह जब उसे पुलिस अदालत में पेश करने के बाद बाहर ला रही थी तो एकाएक लोगों की भीड़ उस पर टूट पड़ी थी। वह उस समय काफी डर गए था लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और उसे वहां सुरक्षित निकाल लिया। उधर कॉमेडियन कीकू शारदा (पलक) व अन्य पर मामला दर्ज करने व बाद में उसकी गिरफ्तारी करने में कैथल पुलिस ने काफी चुस्ती दिखाई। हालांकि कैथल पुलिस द्वारा इस मामले में दिखाई गई चुस्ती ने पूरे देश में हरियाणा सरकार व पुलिस की काफी किरकिरी करवाई।
पूरे देश में कॉमेडियन कीकू को गिरफ्तार किए जाने की निंदा की गई। प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में मामला छाने के बाद सरकार व पुलिस बैकफुट पर नजर आई। हालांकि प्रदेश सरकार इस मामले में अपना कोई हस्तक्षेप नहीं होने की बात कहती रही और कहा कि कानून अपना काम करेगा। लेकिन विपक्षियों को बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया। विपक्षियों ने कहा कि डेरा राजनीतिक विंग द्वारा विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को जितवाने के लिए अपने लाखों अनुयायियों को बोला था और उसी का कर्ज चुकाने के लिए भाजपा ने पहले एफ.आई.आर. व फिर गिरफ्तारी करवाई है।
सूत्रों के अनुसार सरकार की तरफ से कैथल पुलिस को कीकू की गिरफ्तारी करने में दिखाई चुस्ती पर फटकार लगाई गई और किसी तरह से कीकू की जमानत करवाए जाने की बात कही गई। सांय को सरकारी वकील की तरफ से अदालत में याचिका लगाई गई कि पूछताछ के बाद कीकू के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं और पुलिस को कीकू की कोई जरूरत नहीं है। बाद में अदालत द्वारा प्रोडैक्शन वारंट जारी किए गए। रात्रि करीब 6 बजे पुन: अदालत लगी और पुलिस ने कीकू को अदालत में पेश किया और कहा कि कीकू के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का मामला नहीं बनता और उन्हें रिहा कर दिया गया।