बॉक्सर मनोज की हौंसला अफजाई करने तेंदुलकर पहुंचे रियो, 11 अगस्त को होगा मुकाबला

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2016 - 01:19 PM (IST)

कैथल: रियो ओलिंपिक के आगाज के साथ ही सभी खेलों के सितारे जहां ब्राजील पहुंचना शुरू हो गए हैं तो दूसरी ओर ओलिंपियन बॉक्सर मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर सचिन के साथ एक फोटो पोस्ट की।   

 

मिली जानकारी के अनुसार, बॉक्सर मनोज हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। मनोज बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं और इन दिनों रेलवे में ग्रेड सी की नौकरी कर रहे है। 

 

पूर्व क्रिकेटर सचिन भी पहुंचे रियो
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी रियो पहुंच चुके हैं। सचिन भारत के ओलिंपिक अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और रियो में भारतीय खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं। सचिन ने मनोज को उनके मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 11 अगस्त को सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा। मनोज लंदन ओलिंपिक में मैडल से चूक गए थे लेकिन इस बार उनका मानना है कि वह मैडल लेकर ही लौटेंगे।

 

बड़े भाई को देख करते थे नकल
आपको बता दें, बॉक्सर मनोज अपने बड़े भाई को बॉक्सिंग करते देखकर वैसी ही नकल किया करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि कुछ लड़कों ने एक दिन मेरी फाइट स्टेट मैडलिस्ट से करा दी। उससे उम्र में काफी छोटा होने के बावजूद मैं भारी पड़ा। इसके बाद भाई ने एक ओलिंपियन की फोटो दिखाई और बोले, तुझे ऐसा बनना पड़ेगा तभी बॉक्सिंग सिखा सकता है। मेरे हां कहते ही उन्होंने कोच बनकर मुझे ट्रेनिंग देनी शुरू की। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static