लॉकडाउन : जो मास्क न पहने उसे सामान न दें दुकानदार

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 12:54 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : आई.जी. हरदीप दून ने देर सायं पिहोवा चौक, करनाल रोड, ऋषि नगर, ढांड रोड, सैक्टर-19 में दौरा किया। दौरे के दौरान आई.जी. हरदीप दून ने बिना मास्क लगाए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। सभी अपने मुंह पर मास्क लगाते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने ढांड रोड पर फल व सब्जी विक्रेताओं तथा ग्राहकों को जागरूक करते हुए मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी रखने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि सभी फल व सब्जी विक्रेताओं के पास आने वाले सभी ग्राहकों को जागरूक करें तथा उसे सामान न दें, जो मास्क न पहने हुआ हो। इसके बाद उन्होंने सैक्टर-19 की मार्कीट पर पहुंचकर सामान खरीद रहे ग्राहकों को रोका और जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमेशा घर से सिर्फ एक ही व्यक्ति जरूरी सामान लेने के लिए मार्कीट में आए और बिना वजह से घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने मार्कीट में जरूरी सामान की खरीदारी करते हुए एक दम्पति को रोका और उनकी पत्नी के मुंह पर मास्क न लगा होने पर आई.जी. हरदीप दून ने पत्नी को मास्क देते हुए कहा कि खुद की जिंदगी के साथ-साथ आपकी पत्नी की जिंदगी भी काफी अहम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

static