करनाल में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, 30 केंद्रों पर 1570 को लगाई वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 01:10 PM (IST)

करनाल : कोरोना के मरीज अब घटने लगे हैं। सोमवार को जिलेभर से 4 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि पहले से संक्रमित 17 व्यक्ति ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को आर.टी.पी.सी. आर. के 349 सैम्पल की सूची जारी को गईं थी। वहीं जिले से कुल 696 सैम्पल लिए गए। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले से अब तक कुल 225108 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए हैं।इनमें से 169118 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। 11102 मामले पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 153 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अब 78 एक्टिव केस हैं। 10871 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।

30 केंद्रों पर 1570 को लगाई वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया। 30 केंद्रों पर कुल 1570 को टीके लगाए गए। सैक्टर-13 में सबसे अधिक 118 ने वैक्सीन लगवाई। सिविल अस्पताल में 80 हैल्थ वर्कर्स ने टीके लगवाए। मैडिकल कॉलेज में 2 जगह टीकाकरण चला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static