दीवाली के बोर्ड लगाने को लेकर 2 पार्षदों में झगड़ा, पुलिस बल मौके पर तैनात (Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2015 - 10:17 AM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): गत रात करनाल के बांसों गेट इलाके वार्ड नंबर-14 में चौक पर स्थित खटीक धर्मशाला के ऊपर दीवाली के बोर्ड् लगाने को लेकर मौजूदा पार्षद विनोद तितोरिया और एक्स पार्षद शिव कुमार तंवर के गुटों में आपस में ठन गई।

मामला इतना बढ़ गया है कि दोनों पक्ष डंडे लेकर आमने सामने भी आ गए। दोंनो पक्षों के बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए, जिसके बाद बढ़ते तनाव को देख थाना सिटी प्रभारी समेत जिले के सभी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए  और कड़ी मेहनत के बाद मामले को करीब डेढ़ घंटे बाद शांत करवाया गया।

वहीं, आखिरी में आज लगाए गए मौजूदा पार्षद विनोद तितोरीया के दीवाली की शुभकामनाओं का बोर्ड उतारने पर दोनों पक्षो में सहमति बनी। करीब डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद मामला कुछ शांत हुआ। वहीं, एहतियात के तौर पर गत रात तक  पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static