दलित युवक पर हमला मामला: ASI को सस्पैंड करने की उठी मांग

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2015 - 04:13 PM (IST)

इन्द्री (मेनपाल): गांव खेड़ा के दलित युवक पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार न करने से खफा लोगों ने आज इन्द्री शहर में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर आरोपियों के साथ पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगाए।

प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा आरोपियों से मिलीभगत करने वाले ए.एस.आई. जयपाल को सस्पैंड करने की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि 2 दिन के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और आरोपी ए.एस.आई. के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे बालकृष्ण शर्मा, सुनील कुमार, सतीश कुमार, रण सिंह, जय सिंह, जिले सिंह, सुरेश कुमार, नफे सिंह, राम अवतार, रमेश कुमार व मोहित ने कहा कि गांव खेड़ा के एक दलित युवक पर गत मास मटकमाजरी अड्डे स्थित एक दुकान पर हमला कर दिया था।

इस हमले को लेकर पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में प्रदर्शन होने के बाद ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन शेष आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया।

लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी दलित वर्ग के लोगों को धमकाते घूम रहे हैं। इस मामले में पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ए.एस.आई. जयपाल की आरोपियों के साथ मिलीभगत है।

इसलिए पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि इन्द्री थाने की पुलिस का व्यवहार बेहद खराब है। काम के लिए आने वालों को पुलिस वाले न केवल धमका कर बात करते हैं, बल्कि उन्हें रिश्वत देने पर विवश भी करते हैं। लोगों ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static