अवैध खनन के खिलाफ दी शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 02:35 PM (IST)

घरौंडा: गांव मलिकपुर में पंचायती जमीन पर गांव के ही लोगों द्वारा अवैध खनन करने का मामला सामने आया है। गांव की महिला सरपंच ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।  पुलिस मौके पर पहुंची और एक जे.सी.बी. व एक टै्रक्टर कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है।

 गांव की महिला सरपंच सिमरनजीत कौर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि गांव की पंचायती जमीन पर गांव कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हंै और लगभग 4 ट्राली मिट्टी भी उठा ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि गांव की महिला सरपंच ने सूचना दी थी कि गांव की पंचायती जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन गांव के ही लोग कर रहे थे। पुलिस ने मौके से एक जे.सी.बी. व एक टै्रक्टर ट्राली बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static