स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने ली समिति की बैठक, समस्या समाधान के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 04:08 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्य संसदीय सचिव डॉ कमल गुप्ता ने आज करनाल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने प्रदेश भर में जारी एन.एच.एम कर्मियों की हड़ताल पर कहा कि सरकार गंभीरता से इनकी मांगों पर विचार कर रही है और जल्द ही कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है और कोई भी अपनी मांगे रख सकता है। बर्खास्त कर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहा की इस विषय में विभाग अपनी जांच कर रहा है और उसके बाद ही इस बारे में कोई जानकारी दी जाएगी।

डॉ कमल गुप्ता ने आज हरियाणा सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन वर्षों में सरकार ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से प्रदेश का स्वर्ण जयंती वर्ष भी है, जिसे पूरा वर्ष मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम करेगी। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static