Pics: बस स्टैंड के नजदीक Sex Racket का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत युवक-युवतियां काबू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2015 - 02:14 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल में बस स्टैंड के नजदीक सेवक गेस्ट हाऊस में पुलिस ने छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

थाना सिटी पुलिस की इस छापा मार कार्रवाई में गेस्ट हॉउस के कमरों में से 2 लड़कियों सहित 2 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस छापा मार कार्रवाई से सेवक गेस्ट हॉऊस में अफरा-तफरी का माहौल  बन गया। गिरफ्तार हुए युवक-युवतियों ने होटल में छुपने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को काबू करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस ने गिरफ्तार कुल 4 युवक-युवतियों और होटल मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि हमें सुचना मिली थी कि सेवक गेस्ट हॉऊस में वेश्यावृति का धंधा चल रहा है, यहां पर बाहर से लड़कियां लाकर उनसे वेश्यावृति कराई जाती है।

इसपर हमने वहां रेड की है, जहां से हमने 2 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है। मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कल इन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static